भारत ने अमेरिका में चीन को पछाड़कर स्मार्टफोन निर्यात में बनाया रिकॉर्ड!
भारत, चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका में शीर्ष स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है।
मेक इन इंडिया और PLI स्कीम ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को पूरी तरह बदल दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून 2025 में भारत के मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का अमेरिका में हिस्सा 44% तक पहुँच गया।
वहीं, चीन का हिस्सा गिरकर सिर्फ 25% रह गया, जो पहले 61% था।
पिछले 10 साल में इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और उत्पादन 6 गुना बढ़ गया।
2014-15 में सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थीं, अब 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 300 तक पहुंच गई और आयात पर निर्भरता लगभग खत्म हो गई।
और पढ़ें…