मोबाइल आज सिर्फ कॉल या मेसेज का जरिया नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। बैंकिंग, वर्क, सोशल मीडिया सब कुछ इसके बिना अधूरा लगता है।
यही परेशानी खत्म करने के लिए भारत में पहला डुअल सिम फोन आया। इससे लोग एक ही फोन में ऑफिस और निजी नंबर दोनों चला सकते थे। यह आइडिया उस समय क्रांतिकारी माना गया।
भारत में डुअल सिम फोन देने वाली पहली कंपनी बनी HMD Global, जिसने Nokia 150 Dual SIM लॉन्च किया। इस फोन के दो वर्जन थे Nokia 150 और Nokia 150 Dual SIM।
फोन में मजबूत पॉलिकार्बोनेट बॉडी थी और 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई थी। Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन स्मूथ और भरोसेमंद था।
1020mAh बैटरी के साथ यह फोन 22 घंटे का टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता था। VGA कैमरा और LED फ्लैश भी मौजूद था।
लॉन्च के समय Nokia 150 Dual SIM की कीमत 2059 रुपये थी और अब यह लगभग 2344 रुपये में मिल रहा है। एक ही डिवाइस में दो नंबर का समाधान देकर लाखों यूज़र्स की जिदगी आसान बना दी।