iPhone की रेस में भारत बना किंग, चीन में Apple का स्टोर बंद!

Apple ने चीन के डालियान शहर में अपने एक प्रमुख रिटेल स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है।

Zhongshan इलाके के Parkland Mall में स्थित यह Apple स्टोर 9 अगस्त को हमेशा के लिए शटर डाउन कर देगा।

यह पहली बार है जब Apple ने चीन में किसी रिटेल स्टोर को बंद किया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि मॉल में लगातार हो रहे बदलाव और कई प्रमुख ब्रांड्स के बाहर जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है

इससे पहले Coach, Hugo Boss और Sandro जैसे बड़े ब्रांड्स यहां से निकल चुके हैं।