भारत Claude A के इस्तेमाल में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। इस मामले में भारत से आगे केवल अमेरिका है।
रिपोर्ट बताती है कि भारत में Claude. AI का लगभग 45 फीसदी इस्तेमाल कंप्यूटर, गणित और टेक्निकल टास्क के लिए हो रहा है, जिससे डेवलपर्स की भूमिका साफ नजर आती है।
भारत में Claude. AI के टॉप 10 उपयोग मामलों में से 5 सॉफ्टवेयर और वेब डेवलपमेंट से जुड़े हैं। कोडिंग और डिबगिंग के लिए डेवलपर्स तेजी से एआई पर निर्भर हो रहे हैं।
CSS, HTML और UI स्टाइलिंग जैसे कामों के लिए भारतीय यूजर्स Claude. AI का इस्तेमाल ग्लोबल औसत से दोगुना कर रहे हैं। वेब ऐप बनाने और सुधारने में भी इसका उपयोग ज्यादा है।
भारत में लोग Claude. AI का उपयोग नौकरी खोजने, करियर आगे बढ़ाने, एकेडमिक रिसर्च और बिजनेस प्लानिंग के लिए भी कर रहे हैं।
हालांकि, भारत का ओवरऑल रैंक ऊंचा है, लेकिन आबादी के मुकाबले AI यूज इंडेक्स 0.22 ही है, जो बताता है कि भविष्य में इसके इस्तेमाल की बड़ी संभावनाएं हैं।