15 अगस्त पर पतंगबाजी में लगाएं तकनीक का तड़का
मार्केट में अब स्मार्ट चरखी आ चुकी है। इस स्मार्ट चरखी से पेंचे लड़ाना और भी आसान होगा।
स्मार्ट चरखी एक ऑटोमैटिक डिवाइस है जिसमें रिचार्जेबल मोटर लगी है। यह मोटर मांझा खुद-ब-खुद लपेट लेती है।
इस चरखी को मोबाइल चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने में 1.5 से 2 घंटे लगते हैं। एक चार्ज में 2-3 दिन की पतंगबाजी कर सकते हैं।
इस चरखी की बैटरी काफी आसानी से रिप्लेस हो सकती है इसलिए लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इससे एक हाथ से पतंग उड़ाना आसान होगा, पेंचे लड़ाने में ज्यादा कंट्रोल होगा और हाई क्वालिटी मोटर और टिकाऊ डिजाइन मे होगा।
और पढ़ें