फोन की इस setting को अभी करें बंद, पर्सनल बातें होती हैं Leak
बातचीत से लेकर बैंकिंग, शॉपिंग और फोटो खींचने तक, हर काम स्मार्टफोन के जरिए होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं आपका फोन आपकी बातचीत भी सुन सकता है?
कई बार हम खुद ही अपने फोन को ऐसी इजाजत दे देते हैं कि वह हमारे आसपास की बातचीत को रिकॉर्ड कर सके।
इससे आपकी निजी बातचीत, डिटेल और आदतें किसी तीसरे पक्ष को पता चल सकती हैं। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इन 3 सेटिंग्स को तुरंत बंद कर दें।
Google voice असिस्टेंट होता है, जो आपके "Hey Google" बोलते ही एक्टिवेट हो जाता है। यह फीचर माइक्रोफोन को हमेशा ऑन रखता है। जिससे बातचीत भी रिकॉर्ड हो सकती है।
कई ऐप्स बिना जरूरत के भी microphone की परमिशन मांगते हैं। वे आपकी बातचीत सुन सकते हैं। आप इसे ऐसे चेक कर सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं।