इन 4 नंबरों से कॉल और मैसेज करें इग्नोर

साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाते हैं। कई बार लोग इनके जाल में फंस जाते हैं और उनके निजी डेटा की चोरी हो जाती है।

हाल ही में सरकार ने कुछ नंबरों से आने वाले कॉल्स और मैसेज को इग्नोर करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इन नंबरों में मेलवेयर वाले लिंक होते हैं जो आपके फोन में वायरस डाल सकते हैं।

हमारे सभी बैंकिंग और UPI ऐप्स स्मार्टफोन में रहते हैं। अगर हैकर्स को इन ऐप्स तक पहुंच मिल जाए, तो बड़े फ्रॉड किए जा सकते हैं इसलिए इंटरनेशनल और VoIP नंबर से आने वाले कॉल्स और मैसेज को नजरअंदाज करना चाहिए।

+92 पाकिस्तान का आईएसडी कोड है। साइबर अपराधी इस नंबर का इस्तेमाल WhatsApp या अन्य मैसेजिंग ऐप पर फ्रॉड करने के लिए करते हैं। इसमें छिपे लिंक फोन का एक्सेस ले सकते हैं।

+855, +86 और +880 ऐसे VoIP नंबर हैं, जिन्हें इंटरनेट से जेनरेट किया गया वर्चुअल नंबर कहा जाता है। इन्हें ट्रैक करना मुश्किल होता है और हैकर्स इनका इस्तेमाल फ्रॉड के लिए करते हैं।

अगर ऐसे नंबर से कॉल या मैसेज आए तो उन्हें इग्नोर करें। इन्हें दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें। आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।