वीयरेबल मार्केट में Huawei ने Apple को पछाड़ा, देखें पहले पर कौन?
कलाई पर पहने जाने वाले स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा जारी है। Huawei और Xiaomi इस मार्केट में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जबकि अमेरिकी कंपनी Apple तीसरे स्थान पर है।
2025 की दूसरी तिमाही में Huawei ने 9.9 मिलियन डिवाइस शिप किए और 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। Huawei इस सेक्टर में मार्केट लीडर के तौर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
Xiaomi ने 9.5 मिलियन यूनिट्स शिप किए और 19.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी Huawei के लिए कड़ा मुकाबला पेश कर रही है।
Apple इस मार्केट में तीसरे स्थान पर है। उसने 7.4 मिलियन डिवाइस बेचे और 15 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया। सालाना आधार पर Apple को 28 प्रतिशत ग्रोथ का फायदा हुआ।
सालाना आधार पर पूरी कलाई-पर-पहने जाने वाली डिवाइस मार्केट 12.3 प्रतिशत बढ़ी है। Xiaomi ने 61 प्रतिशत की तेज ग्रोथ के साथ Apple से दूरी बढ़ाई है।
टॉप पांच कंपनियों में Samsung एकमात्र कंपनी है जिसे नेगेटिव ग्रोथ झेलनी पड़ी। इस साल की दूसरी तिमाही में Samsung की शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले 2.1 प्रतिशत कम हुई।