HUAWEI की नई स्मार्टवॉच WATCH GT 5 लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी

HUAWEI ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 5 लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच 41mm और 46mm मॉडल में आती है, जिसमें 1.32 इंच और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है।

Watch GT 5 सीरीज 11 नए वॉच फेस थीम के साथ आती है। HUAWEI की नई वॉच 14 दिनों तक बैटरी backup देती है।HUAWEI Watch GT 5 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।

वहीं, फ्लिपकार्ट पर 20 अक्टूबर से लग रहे सेल में प्री-ऑर्डर पर यह बैंक और कूपन ऑफर्स के साथ 15,499 रुपये मे मिल जाएगी।

HUAWEI WATCH GT 5 46mm में 1.43 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 466 × 466 पिक्सल और PPI 326 है। वहीं 41mm में 1.32 इंच की AMOLED कलर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 466 × 466 पिक्सल और PPI 352 है।

यह वॉच एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेंप्रेचर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक दिए गए हैं।

यह वॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, जिसमें प्रो स्पोर्ट मोड गोल्फ, डाइविंग, ट्रेल रन शामिल हैं। HUAWEI ऐप गैलेरी से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

और पढ़ें