नए नंबर पर ऐसे करें WhatsApp चैट रिकवरी
WhatsApp पर मौजूद AI चैटबॉट की मदद से फोटो क्रिएट की जा सकती है। WhatsApp AI चैटबॉट की मदद से किसी भी टॉपिक पर जानकारी भी हासिल की जा सकती है।
WhatsApp पर एक कमाल का फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप पुरानी चैट को डिलीट किए बिना आसानी से नया नंबर अपडेट कर सकते हैं।
WhatsApp सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट ऑप्शन चुनें। Change Number चुनें। इसके बाद Next पर क्लिक करें, इसमें पुराना और नया नंबर डालें।
WhatsApp सेटिंग्स में जाएं। अकाउंट ऑप्शन चुनें। Change Number चुनें। इसके बाद Next पर क्लिक करें, इसमें पुराना और नया नंबर डालें।
नंबर बदलने की पुष्टि होने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा।
इसके बाद आप Contact, Contact I have और Custom जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद इसे सबमिट कर दें।
और पढ़ें