Deleted Photos वापस लाने का जानें सीक्रेट ट्रिक

.फोन से फोटो डिलीट करने का मतलब तुरंत खत्म होना नहीं है। Android और iPhone दोनों में फोटो पहले एक सुरक्षित फोल्डर में जाती हैं, जहां से उन्हें वापस लाया जा सकता है।

Android में Trash/Bin और iPhone में Recently Deleted फोल्डर होता है। यहां फोटो 30 से 60 दिन तक सुरक्षित रहती हैं और एक टैप में Restore हो जाती हैं।

अगर Android में Google Photos ऑन है, तो डिलीट फोटो Trash में मिल सकती हैं। 60 दिन के अंदर फोटो सेलेक्ट कर Restore करें और फोटो वापस गैलरी में आ जाएगी।

iPhone में Photos App जाएं। वहां Albums दिखेगा। उसपे क्लिक करने के बाद Recently Deleted में जाएं।अगर फोटो iCloud से सिंक थी, तो 30 दिन तक वहां से रिकवर की जा सकती है।

Trash खाली हो चुका है? तो Google Drive या iCloud Backup से फोन Restore करने पर पुरानी फोटो वापस मिल सकती हैं, लेकिन इसमें मौजूदा डेटा हट सकता है।

कई थर्ड पार्टी ऐप्स फोटो रिकवरी का दावा करती हैं, लेकिन ये डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकती हैं। इसलिए हमेशा इनबिल्ट फीचर्स और ऑफिशियल बैकअप को ही प्राथमिकता दें।