Instagram अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो घबराएं नहीं बस इन स्टेप्स को फॉलो करें। इसके बाद आपका अकाउंट पहले की तरह काम करने लगेगा।
अकाउंट सस्पेंड होने पर स्क्रीन पर वेरिफिकेशन प्रोसेस आता है। यहां अपना आईडी प्रूफ और फोटो सबमिट करें। जिस नंबर से अकाउंट था वो नंबर डालें, otp भरें और डन कर दें।
मेल में आपको एक फॉर्म मिलेगा, अकाउंट को रिकवर करने के लिए आपको इंस्टाग्राम से 180 दिन के अंदर अपील करनी होगी।
अपील करने के लिए आपको Instagram के हेल्प सेंटर पर जाएं। My Account Suspended पर क्लिक करें ये एक फॉर्म लिंक होता है। इसे खोलें और ध्यान से भरें।
फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें, जिसमें यूजरनेम और वो रीजन देना है जिससे कि आपको लगता है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट गलत बैन किया गया है।
इस फॉर्म में आपको साबित करना होगा कि आपने इंस्टाग्राम के टर्म एंड कंडीशन का उल्लंघन नहीं किया है।