कैसे पहचानें iPhone रियल है या फेक? फॉलो करें ये स्टेप
दुनिया में iPhones की बढ़ती मांग के कारण पूरे वैश्विक बाजार में इसकी नकली कॉपियां भी बिकने लगी हैं, जो बिल्कुल असली जैसी दिखती हैं।
Apple के प्रोडक्ट्स हमेशा प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं। ओरिजिनल iPhone हमेशा सॉलिड लगता है और इसके बटन भी बहुत चिकने होते हैं।
Apple अपनी बेहतरीन पैकेजिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे में आपको बॉक्स की क्वालिटी से लेकर एक्सेसरीज चेक कर लेना चाहिए। बॉक्स पर बने प्रिंट ठीक होने चाहिए।
अपने iPhone का सीरियल नंबर और IMEI नंबर जांचें। हर iPhone का अपना अलग सीरियल नंबर और IMEI नंबर होता है।
नकली iPhone को पहचानने का सबसे आसान तरीका उसका सॉफ्टवेयर है। असली iPhone हमेशा iOS पर चलता है, लेकिन नकली iPhone में ऑपरेटिंग सिस्टम गड़बड़ हो सकता है।