Disney Plus Hotstar और Jio Cinema को मिलाकर Jio Hotstar लॉन्च किया गया है। इस पर फिल्मों और वेब सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स तक सब कुछ स्ट्रीम किया जा रहा है।
अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, इसका फ्री सब्सक्रिप्शन JioFiber प्लान्स के साथ मिलता है।
JioFiber 999 रुपये प्लान में 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर है। इसमें Amazon Prime Lite की एक्सेस और JioHotstar समेत 8 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
JioFiber 2799 रुपये प्लान में 500Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें Netflix, Amazon Prime और JioHotstar OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
JioFiber 5994 रुपये प्लान में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी। JioStar, Netflix and Amazon Prime OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।