एलन मस्क के मालिकाना हक वाली X ऐप भी अब Facebook और Youtube की तरह क्रिएटर्स को कमाई का मौका दे रही है।
X के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने के लिए कोई शॉर्टकट या हैक नहीं है।
उन्होंने यूजर्स को सलाह दी है कि वे किसी एक विषय में अपनी ऑथॉरिटी बनाएं और उसी पर लगातार कंटेंट पोस्ट करें।
निकिता का कहना है कि रोजाना सिर्फ 5 लाइनों के भीतर उस विषय से जुड़ा इनसाइट शेयर करें और कम से कम 6 महीने तक यह करते रहें।a
अगर आप यह लगातार करेंगे तो X कंपनी भी आपका अकाउंट प्रमोट करेगी और आपकी पहचान एक एक्सपर्ट के रूप में बन जाएगी।
आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X, Facebook और Youtube ने कई लोगों को इतना बड़ा मौका दिया है कि वे अपनी नौकरी छोड़कर फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर बन गए हैं।