फोन चोरी होने पर कैसे डिलीट करें Paytm और Google Pay?
ऑफिशियल से लेकर अनऑफिशियल तक सारा डेटा हमारे फोन में स्टोर रहता है और इसके साथ ही UPI और पेमेंट ऐप्स भी हैं, जिनकी हमें हर समय जरूरत होती है।
अगर आपका फोन चोरी हो जाए या कहीं खो जाए तो आप क्या करेंगे? आप अपने Paytm और Google अकाउंट को खुद से कैसे रिकवर कर पाएंगे?
अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो बिना फोन के आपका अकाउंट कैसे डिलीट होगा? आज हम आपको ऐसे ही कई सवालों के जवाब बताएंगे।
आपको दूसरे डिवाइस में अपने पुराने अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और नंबर डालना होगा। अकाउंट खोलने के बाद यूजर को सबसे पहले हैमबर्गर मेन्यू में जाना होगा।
वहां से प्रोफाइल सेटिंग में जाने के बाद यूजर को Security and Privacy सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में आपको Manage account on all devices का ऑप्शन मिलेगा।