ऑनलाइन कैसे बनाएं True ID V card? यहां जानें

भारत सरकार ने डिजिटल पहचान को और अधिक सुरक्षित और आसान बनाने के लिए True ID V Card की शुरुआत की है। इस कार्ड को DigiLocker के जरिए जनरेट किया जा सकता है।

True ID V Card डिजिटली वेरिफाइड पहचान पत्र है, जो आपके नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को डिजिटल तरीके से दिखाता है।

https://www.digilocker.gov.in अन्यथा DigiLocker डाउनलोड करें। आधार से KYC करें। OTP के जरिए अपने आधार को वेरिफाई करें।

True ID V Card सेक्शन में जाएं, DigiLocker के मेन्यू में जाकर TrueID और True ID V Card कार्ड का ऑप्शन चुनें। यहां आपको नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता आदि पहले से भरा हुआ मिलेगा।

अब Generate True ID V Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकंड में आपका कार्ड बन जाएगा। आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।