Instagram पर फेक अकाउंट से ऐसे बचें? स्कैमर्स होंगे एक्सपोज

आज के डिजिटल दौर में Facebook और Instagram पर फेक अकाउंट बनाना एक गंभीर और तेजी से बढ़ती हुई समस्या बन गई है।

ये नकली प्रोफाइल्स किसी की पहचान चुराकर फ्रॉड, साइबर हैरेसमेंट, या बदनाम करने जैसे मकसद से बनाई जाती हैं।

कई बार इनमें आपका नाम, फोटो और निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर आपके जानने वालों को धोखा देने या पैसे ठगने की कोशिश की जाती है।

ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते ऐसे अकाउंट्स को रिपोर्ट करें, स्क्रीनशॉट सेव करें और अपने फॉलोअर्स को भी अलर्ट करें ताकि वे सतर्क रहें।

इन अकाउंट्स का इस्तेमाल ठगी, ब्लैकमेलिंग, अफवाह फैलाने या व्यक्तिगत बदला लेने के लिए किया जाता है।