चोरी होने के बाद iPhone कैसे बन जाता है डिब्बा
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक आदमी Apple Store से कई iPhone लेकर निकलता दिख रहा है, लेकिन स्टाफ उसे रोकता नहीं।
Apple स्टोर में जो iPhone रखे होते हैं, वो डेमो यूनिट्स होते हैं।
इन डिवाइसेज में ऐसा सिक्योरिटी सिस्टम होता है कि अगर कोई इन्हें स्टोर से बाहर ले जाए, तो वो काम करना बंद कर देते हैं।
चोरी हुए iPhone को बेचना या उसका यूज करना नामुमकिन हो जाता है। यही वजह है कि चोरी का कोई फायदा नहीं होता।
Apple के हर डेमो iPhone में एक एक्टिव ट्रैकिंग सिस्टम होता है, जो फोन की लाइव लोकेशन को ट्रैक करता है।
और पढ़ें