WiFi बंद करने से कैसे काम करती है फोन की बैटरी

iPhone पर WiFi और ब्लूटूथ बंद कर देंगे, तो बैटरी ज्यादा चलेगी, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि जब ये सुविधाएं चालू होंगी और यूज में नहीं होंगी, तो वह ज्यादा बैटरी नहीं खाती।

iPhone को चावल में रखने से जल्दी सूख जाएगा, यह तरीका नुकसानदायक हो सकता है। चावल के छोटे-छोटे कण iPhone के अंदर जाकर उसे और नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Incognito Mode चालू करने पर स्थान और IP पता छिप जाएगा। यह सच नहीं है, प्राइवेट मोड सिर्फ आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को सेव होने से रोकता है।

खुले ऐप्स को बार-बार बंद करने पर बैटरी बचेगी। यह सच नहीं है, ऐप को बंद करके फिर से खोलने पर बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है।

iPhone पर बैकग्राउंड में खुले ऐप्स 'फ्रीज' अवस्था में होते हैं और वे ज्यादा बैटरी की खपत नहीं करते।