ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना कितना खतरनाक?
भारत सरकार के MeitY ने एडवाइजरी जारी कर ऑफिस डिवाइस पर इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है।
सरकार के मुताबिक, भले ही ऑफिस सिस्टम पर पर्सनल चैट और फाइल्स देखना आसान लगता है, लेकिन इससे आपकी प्राइवेट इन्फोर्मेशन कंपनी के सामने आ सकती है।
MeitY की रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर, स्क्रीन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर या ब्राउजर हाईजैक के जरिए आपकी चैट और फाइल्स तक पहुंचा जा सकता है।
सरकार ने यह भी बताया कि ऑफिस Wi-Fi से कनेक्ट होने पर कंपनियों को कर्मचारियों के फोन तक आंशिक एक्सेस मिल सकता है।
WhatsApp Web यूज करने के बाद तुरंत लॉगआउट करें। किसी भी अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। ब्राउजर में सेव पासवर्ड फीचर बंद रखें।
और पढ़ें