बेहद सस्ता और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुआ HONOR X7c 5G
HONOR लवर्स के लिए कंपनी ने HONOR X7c 5G लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 से हैं।
इस फोन में आपको 6.8-इंच Full HD पिक्सल रिजॉल्यूशन और कलर सपोर्ट मिलेगा।
फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड है।
फोन में आपको 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, नाइट मोड, पोर्ट्रेट और PRO मोड सपोर्ट, 5MP फ्रंट कैमरा, 5200mAh बैटरी और 35W SuperCharge मिलेगा।
यह फोन डस्ट और पानी से सुरक्षित रखेगा, इसके अलावा इसमें Dual 5G SIM, Bluetooth 5.0, 3.5mm जैक, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक मिलेगा।
और पढ़ें