Honor का नया फोन iPhone 16 जैसा दिखेगा, लॉन्च डेट तय

Honor जल्द ही भारत में 4 नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा चीनी ब्रैंड ने अपने अगले फ्लैगशिप मॉडल की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है।

यह फोन iPhone 16 की तरह डुअल वर्टिकल कैमरा डिजाइन के साथ आएगा। Honor के इस फोन को Honor 400 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा।

साथ ही कंपनी अपना Magic V Flip 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Honor Magic V5 भी लॉन्च करने वाली है। Honor 400 सीरीज चीन में 28 मई को लॉन्च होगी।

प्रो मॉडल में 7,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Honor 300 सीरीज का अपग्रेड होगी।

Honor 400 Pro के ग्लोबल वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड के साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।