MWC 2025 में HMD ने HMD Amped Buds नाम से एक नया वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया गया है। ये वायरलेस ईयरबड्स अनोखे डिजाइन के साथ आते हैं।
HMD Amped की सबसे खास बात यह है कि दूसरे वायरलेस ईयरबड्स की तरह कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस की जगह HMD Amped Buds में बड़ा आयताकार चार्जिंग केस दिया गया है।
ये वायरलेस बैटरी बैंक जैसा ही है यानी आप इस बड्स के चार्जिंग केस से दूसरे फोन या कोई दूसरा गैजेट भी चार्ज कर सकते हैं।
HMD Amped के चार्जिंग केस में 1600 mAh की बड़ी बैटरी है और यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह दूसरे Qi2 बैटरी पैक की तरह आपके फोन के पीछे चिपक जाता है। इस बार MWC 2025 का आयोजन 3-6 मार्च के बीच हो रहा है।