13 साल बाद बंद हुआ यह ऐप, WhatsApp को देता था टक्कर

13 साल पहले WhatsApp को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Hike अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है। फाउंडर काविन मित्तल ने निवेशकों को इसकी जानकारी ईमेल के जरिए दी।

Hike के बंद होने की वजह भारत में रियल मनी गेमिंग पर लगे प्रतिबंध बताए गए हैं। सरकार के फैसले के बाद कंपनी का गेमिंग बिजनेस मॉडल प्रभावित हुआ।

Hike ने गेमिंग क्षेत्र में 4 साल में अच्छा यूजर बेस बनाया था। कंपनी का नया गेमिंग प्लेटफॉर्म बहुत सफल हुआ, लेकिन नियमों के चलते यह टिक नहीं सका।

रिपोर्ट के अनुसार Hike के पास लगभग 35.30 करोड़ बची हैं। यह पैसा पहले कर्मचारियों और विक्रेताओं को दिया जाएगा फिर निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जाएंगे।

Hike ने शुरुआत में WhatsApp की तरह मैसेजिंग ऐप के तौर पर कदम रखा था। हालांकि, यह WhatsApp की तरह प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाया और इसलिए कंपनी ने बिजनेस मॉडल बदलने का फैसला किया।

मैसेजिंग में सफलता नहीं मिलने पर Hike ने गेमिंग पर ध्यान दिया और Rush नामक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। लेकिन भारत में नियमों की वजह से इसे बंद करना पड़ा।