OTP आपकी सुरक्षा भी है, खतरा भीआज बैंकिंग, UPI पेमेंट, सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग हर जगह OTP जरूरी है, लेकिन लॉक स्क्रीन पर दिखता OTP बड़ा खतरा बन सकता है।
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन क्यों बनते हैं रिस्कज्यादातर फोन में डिफॉल्ट सेटिंग ऐसी होती है कि OTP मैसेज लॉक स्क्रीन पर पूरा दिखता है। कोई भी बिना फोन अनलॉक किए इसे पढ़ सकता है।
Android फोन में OTP नोटिफिकेशन कैसे छुपाएं। पहले Settings में जाकर Notifications खोलें, फिर Lock Screen Notifications चुनें। यहां Hide Sensitive Content ऑन करें। OTP अब सिर्फ फोन अनलॉक होने पर दिखेगा।
iPhone यूजर्स के लिए आसान प्राइवेसी ट्रिक। पहले Settings में जाएं फिर Notifications में Show Previews पर जाएं। और When Unlocked या Never चुनें, OTP तभी दिखेगा जब फोन पूरी तरह अनलॉक होगा।
सिर्फ OTP नहीं, पूरी डिजिटल प्राइवेसी सुरक्षित। इस सेटिंग से बैंक अलर्ट, पर्सनल चैट, ईमेल और ऐप नोटिफिकेशन भी लॉक स्क्रीन से छुपे रहेंगे।
छोटी सेटिंग, बड़ी सुरक्षा।सिर्फ 2 मिनट की ये सेटिंग OTP फ्रॉड और साइबर ठगी से बचा सकती है। आज ही अपनाएं और टेंशन फ्री रहें।