Haier ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स के साथ Smart TV

भारत में Haier ने अपना नया OLED TV Haier C90 OLED और Haier C95 OLED लॉन्च कर दिया है। C90 मॉडल 55, 65 और 77 इंच में उपलब्ध है। C95 मॉडल 55 और 65 इंच में आएगा।

ये टीवी खास तौर पर मॉडर्न इंडियन घरों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं।

इन टीवी में OLED तकनीक है, जो हर पिक्सल को खुद से लाइट जेनरेट करने की क्षमता देती है। इसकी वजह से ब्लैक शेड्स काफी गहरे दिखते हैं और कलर्स काफी वाइब्रेंट दिखते हैं।

Dolby Vision IQ और HDR 10+ सपोर्ट से पिक्चर क्वालिटी और भी बेहतर हो जाती है। MEMC तकनीक की वजह से तेज गति से चलने वाले सीन भी स्मूथ दिखते हैं।

डिजाइन की बात करें तो ये टीवी बेजल-लेस हैं और प्रीमियम मेटल स्विवेल स्टैंड के साथ आते हैं, जिससे स्क्रीन को आपके व्यूइंग एंगल के हिसाब से घुमाया जा सकता है।