Smartphone यूजर्स सावधान, हैकर्स ऐसे चुरा रहे आपका पैसा
रिसर्च में पाया गया है कि ToxicPanda एक खतरनाक वायरस है जो TgToxic से बनाया गया है।
ToxicPanda खुद को गूगल क्रोम या बैंकिंग ऐप्स के समान दिखाता है, जिन्हें लोग आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं।
ToxicPanda का इस्तेमाल बैंकों की सुरक्षा को तोड़ने के लिए किया जाता है, जो आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।
साइबर अपराधी इस मैलवेयर का इस्तेमाल करके लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं। यह मैलवेयर आपके फोन में छुपकर आपके बैंक का OTP चुरा लेता है।
हैकर्स नकली ऐप बनाते हैं, जो असली ऐप की तरह दिखते हैं और जब लोग इस नकली ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो उनका फोन वायरस से संक्रमित हो जाता है।
इस वायरस से सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या गैलेक्सी स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड न करें। फोन का सॉफ्टवेयर और ऐप हमेशा अपडेटेड रखें, बैंक डिटेल्स पर नजर रखें।