सावधान! इस प्लेटफॉर्म पर हैकर्स का Offer, हो रही बिक्री

इंटरनेट की दुनिया में आपकी प्राइवेसी की कीमत अब सिर्फ 450 डॉलर है। Dark web पर मौजूद हैकिंग ग्रुप Instagram, Whatsapp और email accounts करने की सर्विस खुलेआम बेच रहे हैं।

ये लोग Telegram के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट करते हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। अहमदाबाद की एक महिला का Instagram अकाउंट हैक कर लिया गया था।

हैकर्स ने उससे 2 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन जब उसने साइबर क्राइम पुलिस को इसकी जानकारी दी तो वे पीछे हट गए।

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ग्रुप सोशल मीडिया की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। कई बार ये फिशिंग के जरिए पासवर्ड चुरा लेते हैं और अकाउंट बेच देते हैं।

'हैकिंग स्क्वॉड' नाम का एक समूह खुद को पेशेवर बताता है और Instagram, Snapchat, websites और यहां तक कि स्कूल-कॉलेज के डेटा को हैक करने की सेवाएं देता है।