दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी, घटे कई चीज़ों के दाम

दिवाली से पहले सरकार ने लोगों को राहत दी है। कई रोजमर्रा के सामानों पर GST दरों में कटौती की गई है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

स्मार्ट टीवी, AC और कार जैसे प्रोडक्ट्स अब पहले से सस्ते मिलेंगे। GST रेट घटने का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और त्योहारों पर शॉपिंग का मज़ा दोगुना हो जाएगा।

लेकिन स्मार्टफोन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। चाहे वो iPhone हो या कोई और मोबाइल, सभी पर पहले की तरह 18% GST लगेगा।

Apple अगले हफ्ते अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 84,499 रुपये के आसपास हो सकती है।

स्मार्टफोन इंडस्ट्री की ओर से सरकार से मांग की जा रही थी कि फोन पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया जाए क्योंकि यह अब एक जरूरत बन गया है, लेकिन फिलहाल सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।

बता दें कि शुरुआत में स्मार्टफोन्स पर 12% GST लगता था, जिसे 2020 में बढ़ाकर 18% कर दिया गया। यही टैक्स अभी भी लागू है, इसलिए नए iPhone की कीमतों में कोई कमी नहीं होगी।