Apna Ghar से FREEमिलेगा AC कमरा और ढेरों सुविधाएं, जानें कैसे

पेट्रोलियम मंत्रालय ने 'Apna Ghar' ऐप लॉन्च किया है, जिससे ड्राइवर्स फ्री में AC कमरे में रुक सकेंगे। यह ऐप Google Play Store  से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 'Apna Ghar' ऐप ट्रक ड्राइवर्स के आराम की बड़ी समस्या का हल है। यहां AC रूम, खाना, पानी, स्नानघर और पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

112 रुपये में 8 घंटे रुक सकते हैं, जबकि 50 लीटर+ डीजल भरवाने पर रुकना बिल्कुल फ्री है। ‘Apna Ghar’ ऐप को अब तक 50,000+ ट्रक ड्राइवर्स इसे इस्तेमाल कर चुके हैं।

इस ऐप से BPCL से जुड़े हाईवे और शहरों के होटल बुक किए जा सकते हैं। पेमेंट के लिए UPI, कार्ड और वॉलेट ऑप्शन भी मिलते हैं।

इस ऐप के जरिए हाईवे के नजदीक भारत पेट्रोलियम से जुड़े होटलों की जानकारी पाई जा सकती है और बुकिंग की जा सकती है।