अगर आप टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि हाल ही में खुलासा हुआ है कि स्पेशल टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करने से आपका फोन खराब हो सकता है।
अगर आप Vivo स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्टर को लेकर चेतावनी जारी की है।
लोकल टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर या गलत तरीके से लगाए गए प्रोटेक्टर फोन को खराब कर सकते हैं।
खास तौर पर यूवी ग्लू प्रोटेक्टर, जो कर्व्ड स्क्रीन के लिए काफी पॉपुलर हैं ये कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
इन यूवी ग्लू प्रोटेक्टर से ऑडियो इंटरफेरेंस, बटन की खराबी, एयर बबल इंटरफेरेंस, सिम ट्रे फंसना, वाटर रेसिस्टेंस की समस्या और फोन का लुक खराब कर सकती है।