लॉन्च होते ही सरकारी ऐप की बढ़ी डिमांड, देख पाएंगे FREE

प्रसार भारती ने जबसे अपना OTT प्लेटफॉर्म WAVES लॉन्च किया है यह लोगों की पहली पसंद बन गया है। WAVES OTT को Android और iOS दोनों पर यूज कर सकेंगे।

सरकारी पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने OTT प्लेटफॉर्म की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड टेलीविजन डे पर लॉन्च किया गया है।

इसमें रेट्रो मॉडर्न डिजिटल ट्रेंड देखने को मिलेगा। इसपर आप हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी जैसे अन्य भाषाओं का लुत्फ उठा पाएंगे।

इसमें वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, 65 लाइव चैनलों के साथ लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, रेडियोa स्ट्रीमिंग, ऐप इंटीग्रेशन और ONDC के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भी करेंगे।

WAVES ऐप को आप Apple App Store और Google Play Store से फ्री में चला पाएंगे। इसमें ज्यादातर कंटेंट फ्री में मिलेगा। प्रीमियम कंटेंट के लिए आपको 999 रुपये प्रति वर्ष चुकाने होंगे।