Microsoft यूजर्स को खतरा, तुरंत करें यह काम

CERT-In ने Microsoft यूजर्स के लिए High Severity सुरक्षा चेतावनी जारी की है।

इस खामी से Windows, Microsoft Office, SQL Server, Azure, Microsoft Edge, Xbox, Microsoft 365 Apps, Office Online Server और AutoUpdate for Mac प्रभावित हो सकते हैं ।

साइबर हमलावर इन खामियों का फायदा उठाकर सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं, नकली हमले कर सकते हैं और सिस्टम को ठप कर सकते हैं।

CERT-In ने सभी यूजर्स और IT एडमिनिस्ट्रेटर्स को तुरंत सिस्टम अपडेट करने की सलाह दी है ताकि खतरे से बचा जा सके।

पिछले हफ्ते CERT-In ने WhatsApp यूजर्स के लिए भी सुरक्षा चेतावनी जारी की थी। इसमें पुराने वर्जन में मैसेज सिंक्रोनाइजेशन की खामी बताई गई थी।

CERT-In ने iOS, Mac और WhatsApp Business के पुराने वर्जन को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है।