Google ने स्कैम से बचने के लिए बताए ये 5 तरीकें

गूगल ने स्कैमर्स से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बताए हैं, जिसे फॉलो कर लोग कभी भी स्कैम के झांसे में नहीं आएंगे।

गूगल ने कहा है कि किसी भी वीडियो, ऑडियो और फोटो को ध्यान से देखें क्योंकि यह डीपफेक भी हो सकता है। ऐसे वीडियो के झांसे में न आएं और उन पर भरोसा करके निवेश न करें।

ईमेल या मैसेज के जरिए कोई क्रिप्टो निवेश योजना उच्च रिटर्न का वादा करती है, तो यह स्कैम है क्योंकि कोई भी वास्तविक योजना कम समय में आपके पैसे को दोगुना करने की गारंटी नहीं देती।

कई साइबर अपराधी फेमस ऐप और वेबसाइट की नकल करके यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। किसी भी ऐप को App Store और Google Play Store से ही डाउनलोड करें।

लैंडिंग पेज क्लोकिंग से बचने के लिए URL को ध्यानपूर्वक जांचें और सुनिश्चित करें कि रीडायरेक्शन के बाद भी URL वही रहे।