एक क्लिक पर ट्रांसफर होगा एंड्रॉयड–iPhone में फोटो-वीडियो
Google ने पहली बार एंड्रॉयड और iPhone के बीच फोटो-वीडियो शेयरिंग को एक ही क्लिक जितना आसान बना दिया है। अब दोनों OS की दीवारें गिर चुकी हैं।
नई Quick Share सुविधा की शुरुआत Pixel 10 सीरीज़ से होगी। बाद में यह Samsung, Vivo, Xiaomi और अन्य एंड्रॉयड ब्रांड्स में भी उपलब्ध होगी।
पहले O+ Connect जैसे ऐप अनिवार्य थे, लेकिन अब बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए सीधे Quick Share से iPhone में भेज सकेंगे फाइलें।
Android पर न सिर्फ iPhone दिखाई देगा बल्कि Air Drop का 10minute mode ऑन रहते ही वह शेयरिंग टारगेट बन जाएगा जो पहली बार इतना आसान होगा।
एंड्रॉयड यूजर अब सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि iPad और Mac तक भी एक टैप में फाइलें भेज पाएंगे वो भी Air Drop जैसी स्पीड के साथ।
Air Drop जाना होगा फिर Everyone for 10 Minutes बस यह ऑन करते ही Android के Quick Share में iPhone दिखाई देगा। और फाइलें सेकंड्स में ट्रांसफर हो जाएंगी।