Android यूजर्स के लिए बदला Google Play Store

Google ने करोड़ों Android यूजर्स के लिए Play Store में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब यूजर को ऐप्स सर्च करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।

इसमें यूजर को सर्च फिल्टर, विजेट समेत कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। दुनियाभर में Google के Android operating system पर चलने वाले मोबाइल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं।

Google ने Android यूजर्स के लिए विजेट डिस्कवरी फीचर जोड़ा है। Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इन नए फीचर्स के बारे में बताया है। इसमें यूजर्स के साथ-साथ ऐप डेवलपर्स को भी फायदा होगा।

Google Play Store का यह फीचर आने वाले दिनों में स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस में उपलब्ध होगा।

विजेट डिस्कवरी के अलावा Google ने Android यूजर्स के लिए विजेट सर्च फीचर भी जोड़ा है। इसमें फिल्टर लगाकर अपने पसंदीदा ऐप या गेम को सर्च कर सकते हैं।