Google ने शुरू किया Pixel Superfan टेस्टिंग प्रोग्राम
अब तक मोबाइल कंपनियां लॉन्च से पहले अपने फोन को छिपाकर रखती थीं लेकिन Google इस नियम को तोड़ने जा रहा है। कंपनी अपने नए Pixel टेस्टिंग प्रोग्राम को आम लोगों के लिए खोल रही है।
Google ने अपने ट्रस्टेड टेस्टर प्रोग्राम के लिए 15 सुपरफैन की भर्ती शुरू की है। ये लोग लॉन्च से पहले ही नए पिक्सल फोन को टेस्ट करेंगे और कंपनी को फीडबैक देंगे।
Google हर 2-3 साल में अपने पिक्सल फोन की डिजाइन बदलता है। ऐसे में यह प्रोग्राम कंपनी को रियल यूज़र्स की राय जानने और डिजाइन में जरूरी सुधार करने में मदद करेगा।
इस प्रोग्राम में वही लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिक्सल डिवाइसेस की गहरी समझ है और जो सुधार के लिए सही सुझाव दे सकें। इन्हें Pixel 11 सीरीज और Pixel 10a टेस्ट करने का मौका मिल सकता है।
जहां छोटी कंपनियां ऐसा कदम उठाती हैं, वहीं Google जैसी बड़ी कंपनी के लिए यह बड़ा जोखिम है क्योंकि पहले भी लॉन्च से पहले पिक्सल फोन्स के फीचर्स कई बार लीक हो चुके हैं।