Google One का न्यू ईयर 2026 मेगा ऑफर! लूट लो

नए साल की धमाकेदार शुरुआत नए साल 2026 की शुरुआत Google One के बड़े ऑफर के साथ हुई है। कंपनी नए सब्सक्राइबर्स को 2 TB और AI Pro वार्षिक प्लान पर पूरे 50% तक की छूट दे रही है।

Basic प्लान अब आधी कीमत में Google One का 100 GB Basic प्लान अब सिर्फ $9.99 यानी लगभग 895–900 रुपए सालाना में मिल रहा है। यह स्टोरेज Gmail, Google Photos और Google Drive में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है।

2 TB Premium प्लान के एक्स्ट्रा फायदे अब 2 TB Premium प्लान $49.99 यानी लगभग 4,480–4,500 रुपए साल में मिलेगा। इसमें Google Store पर 10% बैक, लंबे Google Meet कॉल्स और बेहतर Calendar शेड्यूलिंग जैसे Workspace फीचर्स शामिल हैं।

Google AI Pro अब ज्यादा किफायती Google AI Pro प्लान पहले साल सिर्फ $99.99 में उपलब्ध है। इसमें 2 TB स्टोरेज, Google Home Premium और YouTube Premium ऐड-ऑन पर अतिरिक्त छूट मिलती है।

Gemini AI की एडवांस पावर Gemini 3 Pro के साथ रोज़ 100 प्रॉम्प्ट, 1000 इमेज जेनरेशन, वीडियो क्रिएशन, Deep Research रिपोर्ट्स और 1 मिलियन टोकन का बड़ा कॉन्टेक्स्ट विंडो मिलता है।

लिमिटेड टाइम ऑफर, जल्दी करें यह ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है और न्यू ईयर के आसपास खत्म हो सकता है। अगर क्लाउड स्टोरेज और AI फीचर्स चाहिए, तो यह सही मौका है।