Google-NASA का 'AI डॉक्टर' अब स्पेस में करेगा इलाज
Crew Medical Officer Digital Assistant एस्ट्रोनॉट्स को बीमारियों का पता लगाने और उनका इलाज करने में मदद करेगा।
यह Google के AI सिस्टम पर बेस्ड है और अंतरिक्ष मेडिकल डेटा से ट्रेन किया गया है। रियल टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग और सही इलाज के सुझाव देना इसका मुख्य काम है।
टेस्टिंग के दौरान इस AI टूल ने पैर की चोट में 88%, कान दर्द में 80%, पेट दर्द में 74% सटीक इलाज बताया है।
यह टूल अंतरिक्ष यान में मौजूद मेडिकल इक्विपमेंट्स से डेटा लेगा डेटा का एनालिसिस करके यह एस्ट्रोनॉट्स को सही इलाज के सुझाव देगा।
यह टूल भविष्य में यह माइक्रोग्रैविटी से जुड़ी बीमारियों का भी समाधान बता सकेगा।