google ने हाल ही में अपना सालाना Year in Search 2025 रिपोर्ट जारी किया है। इस साल भारतीय यूजर्स ने फिल्में, क्रिकेट और खासकर एक चीनी नंबर '5201314' का नंबर सर्च किया है।
5201314 कोई साधारण नंबर नहीं है। चीनी भाषा में इसे पढ़ने पर इसका मतलब समझ आता है। यह नंबर प्यार जताने के लिए इस्तेमाल होता है और सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड करता है।
इस नंबर के पहले 3 अंक '520' का मतलब चीनी में 'वू अर लिंग' होता है, जो अंग्रेजी में 'I Love You' जैसा सुनाई देता है। वहीं, '1314' का मतलब 'पूरा जीवन' यानी 'जिंदगी भर' होता है।
जब इन दोनों को मिलाया जाता है, तो '5201314' का मतलब बनता है। मैं तुमसे जिंदगी भर प्यार करूंगा इसलिए इसे लोग अपने पार्टनर को प्यार जताने के लिए मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं।
इस साल भारतीयों ने Ceasefire meaning, Mock Drill meaning, Pookie meaning, Mayday meaning, Stampede meaning, Ee Sala Cup Namde, Nonce meaning, Latent meaning और Incel meaning जैसे शब्दों की भी मीनिंग सर्च की।
Google ने अपने सर्च में AI फीचर भी इंबेड किया है। अब किसी भी शब्द को सर्च करने पर यूजर्स को संक्षिप्त जानकारी यानी ओवरव्यू तुरंत मिल जाता है। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो डिटेल्ड जानकारी भी देख सकते हैं।