बिना इंटरनेट ऐसे चलेगा Google Maps
इंटरनेट न होने पर भी Google Maps आपको रास्ता दिखा सकता है। बस पहले से सही एरिया का ऑफलाइन मैप सेव होना चाहिए।
विदेश यात्रा, हिल स्टेशन या ऐसी जगह जहां नेटवर्क अक्सर गायब रहता है। ऑफलाइन मैप्स वहां आपका नेविगेशन आसान बनाते हैं।
ऑफलाइन इस्तेमाल सिर्फ Google Maps ऐप में ही संभव है। ब्राउज़र पर इंटरनेट के बिना मैप लोड नहीं होगा।
कहीं भी जाने से पहले उस पूरे एरिया का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। ताकि रास्ते में इंटरनेट की किल्लत आपको परेशान न करे।
ऑफलाइन होने पर लाइव ट्रैफिक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, वॉकिंग, साइकिल रूट और रीयल-टाइम अपडेट्स नहीं मिलते, लेकिन बेसिक ड्राइविंग नेविगेशन चलता है।
जैसे ही आप डाउनलोड किए गए ज़ोन में होते हैं। Google Maps बिना इंटरनेट आपको पूरी ड्राइविंग डायरेक्शन दे देता है। सीधे, सरल और बिना रुकावट।
और पढ़ें...