Google का नया AI टूल Mixboard, जानें इसकी खासियत

Google ने नया AI टूल Mixboard लॉन्च किया है जो आइडिया ब्रेनस्टॉर्मिंग और विजुलाइजेशन में मदद करता है।

यह एक डिजिटल मूड बोर्ड की तरह काम करता है जहां आप टेक्स्ट और इमेज को मिलाकर क्रिएटिव प्रोजेक्ट बना सकते हैं।

यूजर्स चाहें तो शुरुआत टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से कर सकते हैं या रेडीमेड टेम्पलेट चुन सकते हैं।

Mixboard में आप अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं या AI से नई इमेज जेनरेट कर सकते हैं।

Google का Nano Banana AI मॉडल नैचुरल लैंग्वेज से आसान एडिटिंग की सुविधा देता है।

यह फिलहाल अमेरिका में पब्लिक बीटा के तौर पर Google लैब्स में उपलब्ध है।