Google Keyboard में आया नया फीचर, ऐसे बना पाएंगे Memes
पिछले कुछ हफ्तों से लोगों ने ChatGpt और Grok जैसे AI टूल्स की मदद से कई इमेज जेनरेट की हैं, इनमें घिबली आर्ट काफी समय तक ट्रेंड में रहा।
Google भी इमेज जेनरेटर की इस रेस में शामिल होने जा रहा है। अब Google अपने पॉपुलर एंड्रॉयड कीबोर्ड ऐप जीबोर्ड में एक नया एआई पावर्ड मीम जेनरेटर जोड़ने की तैयारी कर रहा है।
इस फीचर को Google ने इंटरनल तौर पर 'Meme Studio' नाम दिया है और इसका मकसद यूजर्स को आसानी से मीम बनाने का ऑप्शन देना है।
यह नया फीचर यूजर्स को सैकड़ों बेस इमेज में से किसी एक को चुनने और उसमें अपना कैप्शन जोड़ने की सुविधा देगा।
टेक्स्ट का फॉन्ट या कलर बदलने का ऑप्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनल रिलीज तक इस ऑप्शन को शामिल किया जा सकता है।