Gmail Offline Mode: अब बिना इंटरनेट होगा ईमेल का पूरा कंट्रोल!
Gmail में कार्यस्थल और शैक्षणिक जरूरतों के अनुसार कई उपयोगी फीचर्स भी मौजूद हैं। लोग इसे निजी और प्रोफेशनल दोनों तरह के कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Google ने Gmail में एक नया ऑफलाइन फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी ईमेल पढ़ सकते हैं, लिख सकते हैं और भेजने के लिए तैयार रख सकते हैं।
ऑफलाइन मेल चालू करने के लिए Gmail खोलें, सेटिंग्स में जाएं, Offline टैब पर जाएं। 'Enable offline mail' बॉक्स पर टिक करें। लॉगआउट के बाद डेटा सेव रखना है या हटाना, यह चुनें और अंत में Save Changes पर क्लिक करें।
बिना इंटरनेट Gmail यूज करने के लिए Gmail खोलें, स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा आप अब ऑफलाइन मोड में हैं, आप अपनी इनबॉक्स ब्राउज कर सकते हैं और पहले से सिंक हुए ईमेल्स पढ़ सकते हैं।
आप नए मेल भी लिख सकते हैं, जो ड्राफ्ट में सेव रहेंगे और जैसे ही इंटरनेट आएगा, खुद-ब-खुद भेज दिए जाएंगे।