Gemini से कैसे बनाएं स्टाइलिश फोटो? देखें स्टेप्स

पिछले कुछ समय से Google Gemini Nano Banana AI सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस AI टूल की मदद से यूजर्स अपने फोटो को बेहद यूनिक Polaroid स्टाइल में बदल रहे हैं।

Polaroid स्टाइल फोटो एक रेट्रो लुक देता है जिसमें सफेद फ्रेम और विंटेज टोन होते हैं। Google Gemini के इस फीचर से आपकी फोटो पुराने कैमरे से खींची गई लगती है, जो अब क्रिएटिव ट्रेंड बन गया है।

इसके लिए पहले Google Gemini ऐप या Google AI Studio पर जाएं। यहां Gemini Nano Banana टूल को ओपन करें और + आइकन पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करें। फिर प्रॉम्प्ट डालें और ‘Run दबाएं।

अगर आप क्लासिक लुक चाहते हैं तो प्रॉम्प्ट डालें ‘Don’t change the face, 4 polaroid style portraits, white frames, retro film look...’। ये प्रॉम्प्ट आपके फोटो को चार पोज़ वाले विंटेज पोर्ट्रेट में बदल देता है।

ऑफिस लुक के लिए यूज करें  ‘sitting in an office, white frames, polaroid style portraits’। वहीं, पारंपरिक स्टाइल पसंद करने वालों के लिए ‘Light Green Saree, messy hair, shy smiles’ वाला प्रॉम्प्ट परफेक्ट रहेगा।

जब फोटो तैयार हो जाए, तो उसे Instagram, Facebook या X पर शेयर करें। Polaroid स्टाइल के ये फोटो अब नया सोशल मीडिया ट्रेंड बन चुके हैं तो देर मत करें, आज ही ट्राय करें अपना एआई रेट्रो फोटोशूट!