अब पलक झपकते ही स्कैमर की होगी पहचान! जानें तरीका यहां
बैंक अलर्ट, अकाउंट ब्लॉक या KYC अपडेट जैसे फर्जी मैसेज आज भी ऑनलाइन ठगी का सबसे बड़ा औजार बने हुए हैं।
असली-नकली पहचानना हुआ मुश्किल
अब स्कैम मैसेज इतने प्रोफेशनल दिखते हैं कि पढ़े-लिखे और सतर्क यूजर्स भी भ्रम में पड़ जाते हैं।
Google ने Android यूजर्स के लिए Circle to Search को स्मार्ट बनाते हुए स्कैम पहचानने की ताकत दे दी है।
बिना लिंक क्लिक किए मिलेगी सच्चाई
अब किसी संदिग्ध मैसेज पर क्लिक या रिप्लाई करने की जरूरत नहीं, सिर्फ स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को जांचा जा सकता है।
Circle to Search एक्टिव करें, मैसेज को उंगली से घेरें, Google AI तुरंत बताएगा कि मैसेज स्कैम हो सकता है या नहीं।
यह फीचर सिर्फ चेतावनी नहीं नहीं देता है। यह बताता है कि मैसेज में क्या संदिग्ध है, जिससे यूजर भविष्य में भी सतर्क रह सके।
और पढ़ें...