टीजर में Google ने बिना Apple का नाम लिए कहा कि अगर किसी नए फीचर के लिए आपने नया फोन खरीदा और एक साल बाद भी वह नहीं आया तो अब सोचिए।
Apple ने WWDC 2024 में अपनी AI टेक्नोलॉजी का ऐलान किया था, लेकिन Siri का नया वर्जन अब तक नहीं आया है।
Google ने पहले ही Gemini 2.5 Pro और Flash वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी AI को समय पर यूज़र्स तक पहुंचा रही है और Pixel 10 में और भी नए AI फीचर्स आने की उम्मीद है।
Google 20 अगस्त को Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इसमें Pixel 10, Pixel 10 XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold जैसे डिवाइसेज हो सकते हैं।
Google ने इशारा किया है कि सिर्फ वादों से नहीं वक्त पर फीचर्स देने वाले स्मार्टफोन को चुनिए।