इन स्मार्टफोन पर FREE में मिला Google AI Pro! बनाएं AI वीडियोज

Google ने जुलाई में Pixel Drop जारी किया है। इस डिवाइसेज में कई दमदार फीचर्स मिले हैं। Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए एक साल का फ्री Google AI Pro प्लान है।

Circle-to-Search टूल में नया AI Mode और Pixel Watch में Wear OS आधारित Gemini असिस्टेंट की सुविधा जोड़ी है। इससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर हुआ है।

Pixel 9 Pro यूजर्स को Google AI Pro प्लान एक साल के लिए फ्री मिलेगा। इसकी कीमत 1,950 रुपये है। इसमें आपको Gemini 2.5 Pro, Deep Research और Veo 3 जैसे एडवांस AI फीचर्स मिलेगी।

Pixel 9 Pro यूजर्स अब Google के खास AI फिल्ममेकिंग टूल Flow का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Veo 3 तकनीक पर आधारित है।

AI Pro प्लान के तहत यूजर्स को इसमें Audio Overviews, Chrome, Docs और Gmail जैसे Google ऐप्स में Gemini AI का एक्सेस मिलेगा।