अब इन लोगों को भी मिलेगा AI Mode का फायदा

AI Mode Google ऐप के बीटा वर्जन 16.30 में है। टैबलेट यूजर्स को फोन जैसे Gemini पावर्ड AI सर्च टूल्स का अनुभव देता है।

पहले टैबलेट वर्जन बड़े डिस्प्ले के बावजूद कार्यक्षमता में पीछे था, लेकिन अब लेटेस्ट बीटा अपडेट के बाद AI मोड को होम स्क्रीन या डिस्कवर टैब से सीधे एक्सेस किया जा सकता है।

Pixel टैबलेट पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि AI मोड शॉर्टकट अब होम और डिस्कवर टैब के सबसे ऊपर दिखता है। इसे Pixel लॉन्चर और होम स्क्रीन विजेट से भी खोला जा सकता है।

शॉर्टकट पर टैप करते ही AI प्रॉम्प्ट बार खुल जाता है, जिसमें इमेज अपलोड और Google Lens के विकल्प होते हैं। हालांकि, इंटरफेस अभी टैबलेट के लिए पूरी तरह ऑप्टिमाइज नहीं है,

AI मोड Gemini 2.5 मल्टी-AI मॉडल पर बेस्ड है। यह सर्च को नेचुरल और इंटरैक्टिव बनाता है। यूजर्स Google Lens से तस्वीर खींचकर सवाल पूछ सकते हैं।